बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जीतू शास्त्री का निधन हो गया है. जीतू उर्फ जितेंद्र शास्त्री ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है. जितेंद्र ने अमेज़न प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर में अहम किरदार निभाया था. जितेंद्र शास्त्री के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. उनके निधन की खबर उनके दोस्त अभिनेता संजय मिश्रा ने दी है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके जितेंद्र के निधन की खबर दी. संजय ने पोस्ट शेयर करते हैं लिखा – ‘ जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, ” मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है “, बेशक आप इस दुनिया से चले गए हो लेकिन हमारे दिल में हमेशा याद बनकर रहोगे. ओम शांति!’
अभिनेता मनोज वाजपेई ने भी जितेंद्र के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखा. मनोज बाजपाई में अपने ट्वीट में लिखा -‘ मेरे सीनियर और स्ट्रगल के दिनों के साथ ही जीतू शास्त्री के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक आदर्श और बेहतरीन अभिनेता थे. रेस्ट इन पीस मेरे भाई. दिल टूट गया है. ओम शांति.’
दिग्गज अभिनेता राजेश तैलंग ने अभिनेता के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजेश ने ट्विटर पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा -‘ यकीन नहीं हो रहा जीतू भाई नहीं रहे. कमाल के इंसान, कमाल के अभिनेता और कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर. उनके साथ काम करने का अवसर मिला है मेरा सौभाग्य है. जीतू भाई को सादर नमन.’
जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, ” मिश्रा sometimes क्या होता है ना कि, mobile में नाम रह जाता है, और इंसान network से out हो जाता है “, you are out of the world, but will always remain in network of my mind and heart 😔🙏 Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/XWP78ULCiO
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) October 15, 2022
अभिनेता जितेंद्र शास्त्री में 65 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने करियर में अपनी बेहतरीन अदाकारी से हिंदी सिनेमा में योगदान दिया है. जितेंद्र ‘ लज्जा’, ‘चरस’ और ‘ दौर जैसी फिल्मों में नजर आए. उन्होंने अर्जुन कपूर की फिल्म ‘ इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में एक खबरी का किरदार निभाया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया था.