Bigg Boss Season 16: बिग बॉस के घर में होस्ट की कमान संभालते ही सब पर जमकर बरसे करण जौहर, इस कंटेस्टेंट को जमकर सुनाया

0
1072

बिग बॉस सीजन 16 को सलमान खान होस्ट कर रहे थे लेकिन हाल ही में उन्हें डेंगू हो गया है. इस वजह से अब शो को प्रोड्यूसर करण जोहर होस्ट कर रहे हैं. बता दे कि सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार‌ का प्रोमो शेयर किया गया जिस पर वो गोरी की जमकर क्लास लगाते नजर आएं.

करण जौहर ने लगाई क्लास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर इस वीकेंड अर्चना गौतम और गोरी नागौरी के झगड़े पर बात करते दिखें. करण गोरी से कहते हैं कि उन्होंने जो उकसाने वाली चीजें कि उसका मकसद चोट पहुंचाना था या नहीं. उन्होंने बिग बॉस को भी धमकी दी. इसके अलावा करण कहते हैं कि गोरी आपको घर में रहना है या बाहर जाना है?

कंटेस्टेंट के बीच छिड़ा विवाद
आपको बता दें कि बिग बॉस ने शिव के बाद अर्चना को घर का नया कैप्टन बनाया है. वहीं, कैप्टन बनना अर्चना के लिए भारी पड़ गया है क्योंकि घर के अधिकतर सदस्य अर्चना के खिलाफ हैं और गोरी तो उनकी कैप्टंसी से बिल्कुल भी खुश नहीं है जिससे घर का माहौल बिगड़ता रहता है. बताते चलें कि बिग बॉस को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि सलमान खान के बाद करण जौहर कैसे इस एपिसोड को संभालेंगे.