बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस काजोल अपनी एक्टिंग से लेकर अपनी चाल-ढाल आदि के लिए फैंस के दिलों पर राज करती रहती है. वो अक्सर ही कुछ ऐसा कर देती है कि सुर्खियों में आ जाती हैं लेकिन उनकी इन्हीं चुलबुली अदाओं पर फैंस अपना दिल दे बैठते हैं. लेटेस्ट अपडेट्स को लेकर काजोल के बारे में आपको बताएं तो हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया. हालांकि, इस दौरान काजोल ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर छा गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान फोटोग्राफर्स काजोल की फोटो लेने लगे तो देखते ही देखते काजोल ने एकदम से अपनी स्पीड बढ़ा दी. वहीं, काजोल के इस स्टाइल को देखकर फोटोग्राफर उनके पीछे भागने लगे. हालांकि, एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने कैमरामैन को हटाने की कोशिश की और इसी दौरान काजोल हंसती हुई वहां से निकलती बनीं.
काजोल का आउटफिट
बात करें काजोल के आउटफिट की तों उन्होंने ब्लैक कलर का स्ट्रेट लॉन्ग गाउन और लैदर जैकेट कैरी की हुई थी. वहीं, जब पैपराजी ने काजोल से धीरे चलने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मूव…देखते हैं कितने फिट हो तुम लोग.’
यूजर्स कर रहे वीडियो पर कॉमेंट
सोशल मीडिया पर काजोल की इस वीडियो को ऑफिशियल पेज ने शेयर किया है. वायरल बियानी पेज ने भी इस वीडियो को अपलोड किया है जिस पर यूजर्स कॉमेंट कर रहें हैं. एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा कि, ‘मैंने इस वीडियो का साउंड बंद करके देखा था. एक दम से इस वीडियो को देखकर लगा कि ये कहीं झगड़ा करने जा रही हैं इतने गुस्से में’. इसके अलावा भी कई यूजर्स कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहें हैं. बताते चलें कि काजोल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ-प्यार, कानून, धोखा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं.