जल्द ही ‘इंडियन आइडल सीजन 13’ की शुरूआत होने वाली है और इस बार भी सिंगर नेहा कक्कड़ जज की भूमिका में नजर आएंगी. बता दें कि शो की शुरुआत होने से पहले ही एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें नेहा कक्कड़ के पुराने दोस्त विनीत सिंह को ऑडिशन देते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान नेहा उन्हें जज करने से मना कर देती हैं.
रिलीज हुआ नया प्रोमो
आपको बता दें कि प्रोमो वीडियो में विनीत सिंह स्टेज पर गिटार लेकर आते दिखते हैं जिन्हें देखकर नेहा कक्कड़ सरप्राइज हो जाती हैं. वहीं, नेहा कक्कड़ कहती हैं कि, ‘पहले विनीत सिंह आया था एक शो पर और वो उस शो का स्टार बना था तो मैं जज नहीं कर सकती आपको.’
नेहा कक्कड़ को मनाया
आपको बता दें कि विनीत नेहा कक्कड़ को जज करने के लिए मनाते भी है. वो कहते हैं कि, ‘नेहा अपनी मेहनत की वजह से इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंची हैं.’ वहीं, सोशल मीडिया पर जो प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है उसमें इंडियन आइडल की टीम ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘जज नेहा मिलीं उनके पुराने दोस्त से. वो भी इंडियन आइडल के मंच पर.’
प्रोमो पर फैंस ने किया कॉमेंट
शो के नए प्रोमो वीडियो पर फैंस ने कॉमेंट कर लिखा, ‘विनीत सिंह स्टार हैं. उनका इंतजार तो लंबे समय से था.’ इसके अलावा एक और फैंस ने कॉमेंट किया, ‘ओह माय गॉड, सही में.’ बताते चलें कि फैंस को प्रोमो वीडियो काफी पसंद आई है इसलिए फैंस शो के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.