बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी एक्टिंग, स्टाइल, डांस के साथ-साथ और भी कई खूबियों के लिए जाने जाते हैं. गोविंदा एक ऐसे एक्टर में शुमार है जो हर एक चीज में परफेक्ट हैं. बता दें कि उनके डांस का हर कोई दीवाना है और सोशल मीडिया पर अक्सर ही उनका डांस वायरल हुआ करता है. इन दिनों गोविंदा की पूरी फैमिली इंडियन आइडल सीजन 13 के दिवाली स्पेशल एडिशन के लिए पहुंची.
रोमांटिक हुए गोविंदा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन आइडल की प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा शिकायत करती है कि गोविंदा ने उनके साथ कभी डांस नहीं किया है बस फिर क्या गोविंदा तुरंत तैयार हो जाते हैं और इस कपल को ‘आपके आ जाने से’ गाने पर जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, डांस करते-करते गोविंदा अपनी पत्नी को हग कर लेते हैं और रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ नजर आते हैं, ऐसे में बेटी टीना आहूजा शर्मा जाती है और अपने चेहरे को ढक लेती हैं जिसके बाद से ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
इंडियन आइडल सीजन 13
आपको बता दें कि गोविंदा जब भी कहीं पर पहुंचते हैं तो वहां पर चार चांद लगा देते हैं और ऐसे में ही रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 13’ की बात की जाए तो इसमें नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी बतौर जज नजर आ रहें हैं. वहीं, शो के होस्ट आदित्य नारायण हैं और इस शो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.