ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. काफी समय से फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर में ऋतिक और सैफ का दमदार एक्शन देखने को मिला. फिल्म को गायत्री और पुष्कर ने डायरेक्ट किया है. एक्शन से भरपूर फिल्म के ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया.
ट्रेलर देखकर यह साफ पता लग रहा है कि ऋतिक फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं और वहीं सैफ अली खान एक सख्त पुलिस वाले का रोल निभा रहे हैं. सैफ अली खान फिल्म में विक्रम का और ऋतिक रोशन वेधा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में ऋतिक का देसी अंदाज में डायलॉग बोलना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में ऋतिक को यूपी एक्सेंट में बोलते देखा गया. 2 मिनट 50 सेकेंड के इस ट्रेलर में सैफ को ऋतिक का पीछा करते देखा गया.
एक्शन एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. फिल्म में रितिक और सैफ के अलावा अभिनेत्री राधिका आप्टे भी नजर आएंगी जो जट्रेलर में सैफ अली खान के साथ रोमांस करती नजर आई. एक्शन से भरपूर फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
देखें फिल्म का ट्रेलर –