Pathan Collection: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की कमाई लगातार जारी, जानिए कुल कलेक्शन

Date:

Follow Us On

बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने दुनिया भर में इतनी कमाई कर ली है कि एक नया इतिहास रच दिया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन ताबड़तोड़ जारी है. हालांकि, धीरे-धीरे इसमें कमी आनी शुरू हुई है लेकिन इतना कर-कर के भी फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 953 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ये फिल्म अब हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

‘पठान’ का 953 करोड़ रुपए कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 953 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ये आंकड़ा देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा भी जल्द ही पार कर ले जाएगी. इंडिया में तो फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ के एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म की सफलता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि करीब 4 साल बाद इस ही फिल्म से शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है.

‘पठान’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
आपको बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और तब से ही फिल्म ने एक-एक करके नया रिकॉर्ड बना लिया है. इतना ही नहीं ‘पठान’ ने तो 7 साल पुराना फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है तो वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म ने करोड़ों कमा लिए हैं. इस हिसाब से ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की बहुत बड़ी फिल्म बन गई है. हालांकि, फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की ड्रेस को लेकर काफी बवाल मचा फिर भी फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बताते चलें कि फिल्म ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में फिल्म और क्या-क्या कमाल दिखाती है.

छवि श्रीवास्तव
छवि श्रीवास्तव
Entertainment Editor - The Chaupal Email - chhavi@thechaupal.com

Share post:

Popular

More like this
Related