बॉलीवुड में फरहान अख्तर का बहुत बड़ा नाम है ‘भाग मिल्खा भाग ‘ फिल्म करने के बाद उनका करियर ऐसा भागा की उनका नाम पूरे बॉलीवुड में ऊँचा उठा . उनसे जुड़ी कोई भी बात हो हवा की तरह फैलती है . अब इसी तरह उनकी शादी की खबर ने भी आग पकड़ी . जी हाँ ! फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ शादी के पवित्र रिश्ते में बंधने जा रहे हैं .दोनों 21 फरवरी को कोर्टमैरिज करने वाले है और 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे .दोनों की शादी की तैयारिया जोरों शोरो से चल रही हैं . बताया जा रहा है कि उनकी शादी में बस खास फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे . इससे पहले की शादी की रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं . इसके साथ फरहान अख्तर के फैन्स ये भी जानना चाहते है कि आखिर जावेद अख्तर की बहु और फरहान अख्तर की होने वाली दुल्हनिया शिबानी दांडेकर हैं कौन ? तो चलिए आपको बताते है उनसे जुड़ी बातें .
फरहान अख्तर की होने वाली दुल्हनिया शिबानी दांडेकर एक मराठी फैमिली से आती हैं . वह पेशे से एक सिंगर ,ऐक्ट्रेस और एंकर हैं . उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एंकर के रूप में अमेरिकन टीवी शो से की थी . सिर्फ इतना ही नहीं जब वो इंडिया आयी उन्होंने यहाँ आने के बाद काफी सारे हिंदी शोज और इइवेंट्स भी होस्ट किए . उन्होंने काम तो बहुत किये लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल रही थी . उनको सबसे ज्यादा पहचान साल 2019 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट करने के बाद मिली . वो काफी ज्यादा समझदार और सुलझी हुई हैं .
शिबानी ने अपनी पढ़ाई लिखायी ऑस्ट्रेलिया से की है और उनका बचपन अफ्कोरीका में गुजरा है . बता दें कि शिबानी फेमस वीजे और सिंगर अनुषा दांडेकर की सगी बहन हैं . उनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम अपेक्षा है . शिबानी की पहली डेब्यू फिल्म ‘रॉय ‘ है . वह और भी मूवीज और वेब सीरिज भी कर चुकी हैं . उन्हें रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा 5 में भी लोग देख चुके हैं . साथ ही वो ‘खतरों के ख़िलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं . रिया चक्रवर्ती से भी इनकी काफी खास दोस्ती है दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं . वह रिया को 16 साल की उम्र से जानती हैं