बिहार में विधानसभा चुनावो की तारी’खों का ऐ’लान हो चुका है. जिसके साथ ही आ’रोप प्रत्या’रोप का सिलसिला भी जारी है. वही बिहार विधानसभा चुनावो को देखते हुए एनडीए ने अपनी सीटो का ऐलान कर दिया है. एनडीए में जेडीयू 122 सीटों पर और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जेडीयू ने हम को 7 सीटें दी हैं जबकि बीजेपी ने वीआईपी को अपने कोटे से 11 सीटें दी हैं.

दूसरी तरफ एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपनी नौकरी से वीआरएस ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया है. अब वो अपनी किस्मत राजनीति में अजमाना चाहते हैं. लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उनको मायूसी हाथ लगी है. इससे पहले भी एक बार उनके साथ ऐसा ही वाक्या हुआ था. उन्होने नौकरी से वीआईएस लिया था चुनाव लड़ने के लिए लेकिन तब भी उनको टिकट नही मिला था. अबकी भी ऐसा ही हुआ है.

टिकट क’ट’ने के बाद गुप्तेशवर पाण्डेय ने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. अब उन्होने टिकट ना मिलने को लेकर एक बयान जारी किया है. उन्होने कहा कि ‘मैं वीआरएस लेकर एक दल का सदस्य बना. मैं अभी भी जेडीयू में बना हुआ हूं. मैं एक अनुशा’सि’त सिपाही हूं. चुनाव लड़ने की संभावना थी, मैं लड़ सकता था, कुछ समीकरण होते हैं. मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ सका, एनडीए के साथ हूं. जरूरत होने पर जेडीयू और बीजेपी के प्रचार के लिए जाऊंगा.’

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ‘हम ठ’गे नहीं गए हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुबान के पक्के आदमी हैं. उनके हमारे बीच क्या बात हुई, मैं आपको क्यों बताऊं. इसमें ठ’ग’ने की कोई बात नहीं है, मैं एनडीए के साथ हूं.’