भारत के साथ -साथ विदेशों में भी है इन बॉलीवुड सितारों के आलीशान बंगले , तीसरे स्टार के घर की कीमत है सबसे ज्यादा

0
516

आखिर किस की ख्वाहिश नहीं होती की उसका अपना खुद का घर हो , एक आम आदमी अपने जीवन की पूरी कमाई अपने घर को बनवाने में लगा देता है . और कुछ तो लाख कोशिशों के बाद भी एक घर को तरसते रहते हैं . लेकिन जितना मुश्किल ये एक आम आदमी के लिए है उतना ही आसान है ये बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के लिए . आप तो जानते ही बॉलीवुड के सितारे सिर्फ नाम के सितारे नहीं होते बल्कि वो सच में वो सितारे होते जिन्हें लोग सिर्फ दूर से देख सकते हैं लेकिन न तो उनकी तरह बन सकते न शौक कर सकते . बॉलीवुड के सारे सितारे अपनी एक -एक फिल्म के लिए करोड़ों में पैसे चार्ज करते हैं और उनमें से कुछ सितारें ऐसे भी है जिनका घर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है तो चलिए बताते है आपको कुछ ऐसे ही सिलेब्रिटीज के बारे में .

(1 ) अक्षय कुमार

बॉलीवुड के ख़िलाड़ी कुमार का इस लिस्ट में सबसे पहले आता है . आपको जान आर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार के कनाडा के टोरंटो में काफी अपार्टमेंट , बंगलो के साथ – साथ एक पूरी पहाड़ी भी है अक्षय को कनाडा काफी पसंद है वो कनाडा को अपना दूसरा घर बोलते हैं . सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मॉरिशस से पास समुन्द्र के किनारे उनका एक बंगला भी है .

(2 ) प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा भी इस मामले में पीछे नहीं है . उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी वो छाप छोड़ी है की उनका नाम ही ब्रांड बन चुका है और प्रियंका के विदेशों में संपत्ति खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है . वह लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया में अपने पति निक जोनस के साथ 144 करोड़ की हवेली पार्टनर हैं . प्रियंका के पास मान्ट्रियल में भी एक हवेली है . सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने न्यूयार्क में ‘सोना ‘ के नाम से एक रेस्टोरेंट भी खोला है . यह सच में काफी हैरान करने वाला है .

(3 ) शारुख खान

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शारुख खान इस मामले में भी किंग हैं किंग खान का बंगला मन्नत तो वैसे ही मुंबई की सबसे हाई -फाई जगह पर है . लेकिन किंग खान की विदेशो में भी शानदार संपत्तियां हैं शारुख खान के पास दुबई के ‘द पाम जुमेराह ‘ में 17 .84 करोड़ का आलीशान घर है . उस घर में उनके पास खुद का समुन्द्र किनारा भी है .उनके पास सेन्ट्रल लन्दन पार्क की लेन में 183 करोड़ रूपये का एक आलीशान अपार्टमेंट है .

(4) शिल्पा शेट्ठी

शिल्पा शेट्ठी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है . शिल्पा शेट्ठी भी बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है वो सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एंटरप्रेन्योर भी हैं . उनकी भी विदेशो में आलीशान संपत्तियां हैं . उनके पति राज कुंद्रा ने दुबई के बुर्ज खलीफा के 19 वीं मंजिल का एक अपार्टमेंट उन्हें गिफ्ट में दिया दिया था . लेकिन अब उन्होंने वहां से उसे बेच दिया . उनके पास लंदन ,मेफेयर और आक्सफोर्ड में भी आलीशान संपत्तियां हैं

(5 ) अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अभिषेक बच्चन एक अभिनेता तो हैं ही लेकिन साथ में वो एक कबड्डी टीम के मालिक भी हैं .वह दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट में अपनी पत्नी एश्वर्या राय के साथ एक संपत्ति के मालिक हैं . उनके पास और भी बहुत सारी संपत्तियां हैं .