राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई. राजधानी के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिनों तक दिल्ली में झमाझम बारिश होगी. वहीं, अन्य राज्यों के लिए भी मौसम को लेकर राहत की खबर है. बता दें कि बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
उत्तर भारत में तूफान ‘बिपरजॉय’ की एंट्री!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी की मानसूनी हवाएं तेजी से आगे बढ़ रही है और इस वजह से अब कई राज्यों में लू का प्रकोप कम होने के साथ ही तापमान नीचे गिरेगा. तापमान नीचे गिरने के साथ ही बारिश भी शुरु हो जाएगी. वहीं, हीटवेव की समस्या से जूझ रहे राज्य बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलेगा. इन राज्यों में बारिश के चलते लू से राहत मिलेगी. बारिश होने से यहां तापमान भी नीचे जाएगा.
कब दस्तक देगा मॉनसून?
आपको बता दें कि बारिश के चलते नई दिल्ली में बीते कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. कुछ इलाकों में बारिश के कारण मौसम सुहावना है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में आगे कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने के संकेत भी दिए हैं जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आएगी. वहीं, मॉनसून की बात करें तो 25 जून के बाद तापमान में और भी गिरावट होगी और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने 22 से 24 जून तक बूंदाबांदी होने और 25 से 27 जून तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. बताते चलें कि पिछले काफी दिनों भीषण गर्मी के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था, कुछ लोगों की मौत की खबर भी सामने आई थी. हालांकि, अब जब से मौसम में बदलाव हुआ तब से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.