बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ देश के साथ-साथ दुनिया भर में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए करीब 1 महीने हो चुके हैं लेकिन फिल्म की बंपर कमाई जारी है. बता दें कि फिल्म ने अक्षय कुमार की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी मात दी है. इसके साथ ही इस बीच जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन ‘दृश्यम 2’ का ही बताया जा रहा है.
‘दृश्यम 2’ की कमाई ने पछाड़ी ये फिल्में!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने दुनिया भर में करीब 297 करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म की कमाई का आंकड़ा बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल, सूर्यवंशी और हाउसफुल 4 की कमाई को टक्कर देता है. बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘दृश्यम 2’ की कमाई 300 करोड़ तक पहुंच सकती है. वैसे ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘दृश्यम 2’ साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
‘दृश्यम 2’ ऑल ओवर परफेक्ट!
आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार इसलिए भी ज्यादा मिल रहा है क्योंकि फिल्म 7 साल बाद नई कहानी के साथ लौटी है. हालांकि, कनेक्टिविटी देखने को भरपूर मिलती है. साथ ही इसमें क्लाइमैक्स, एक्टिंग, प्रोडक्शन, म्यूजिक सब जबरदस्त है और यही सारी चीजें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बताते चलें कि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 300 करोड़ तक का आंकड़ा भी पार कर सकती है. बहरहाल, अब देखना ये होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई क्या नया रिकॉर्ड बनाएगी.