बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के चलते एक बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. उनकी जो भी फिल्में रिलीज होती है उसमें उनका कोई ना कोई नया रूप देखने को जरूर मिलता है. बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब ‘दृश्यम 2’ जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने आने वाली है जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आएंगे. अजय देवगन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसे देखते ही आपके अंदर फिल्म को देखने के लिए एक खास एक्साइटमेंट पैदा हो जाएगी.
अजय देवगन ने शेयर किया फर्स्ट लुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से अपना जो फर्स्ट लुक शेयर किया है वह दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित कर रहा है. इसमें वह बेहद ही सॉलिड अंदाज में नजर आ रहे हैं और एक टफ लुक के साथ हाथों में फावड़ा पकड़े हैं. वहीं, फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अजय देवगन कैप्शन में लिखते हैं कि, ‘सवाल यह नहीं है कि आपकी आंखों के सामने क्या है. सवाल यह है कि आप देख क्या रहे हैं.’ अजय देवगन के इस कैप्शन को बेहद ही अलग अंदाज से देखा जा रहा है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू के अलावा इशिता दत्ता और श्रिया सरन भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है और दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल, देखना होगा कि यह फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह कमाल दिखा पाएगी या कुछ कमी रह जाएगी.