Bhola First Look: एक चट्टान, सौ‌ शैतान…रिलीज हुआ ‘भोला’ से अजय देवगन का फर्स्ट लुक, माथे पर भस्म लगाए दिखा अलग अंदाज

0
585

फिल्म ‘भोला’ के ट्रेलर रिलीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भोला से अजय देवगन का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. यकीन मानिए अजय देवगन का लुक देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इसमें अजय देवगन का थोड़ा डरावना लुक है और लुक को देखते ही अब फैन्स ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

सामने आया ‘भोला’ से अजय देवगन का फर्स्ट लुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें अजय देवगन का लुक ऐसा है कि फैन्स के होश उड़ जाएंगे. माथे पर भस्म, आंखों में एग्रेशन दिखाएं अजय देवगन को देखकर ही फैन्स उनके दीवाने बन गए हैं और अब इंतजार है तो ट्रेलर का क्योंकि इससे पहले जब टीजर रिलीज किया गया तो उसमें अजय देवगन का लुक देखने को नहीं मिला था इसलिए फैन्स ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं जिसमें वह अजय देवगन को इस लुक में जी भर कर देख पाए.

कब रिलीज होगी फिल्म?
आपको बता दें कि अजय देवगन के इस लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और फैन्स की बातों से लग रहा है कि उन्होंने फिल्म ‘भोला’ के रिलीज होने से पहले ही उसे हिट बता दिया है. वहीं, बात करें फिल्म की कहानी की तो ये एक निडर व्यक्ति की कहानी है जो अलग-अलग रूपों में इंसानों और दुश्मनों की भीड़ से लड़ता है. इतना ही नहीं फिल्म की कहानी और भी बहुत कुछ कहती है. बताते चलें कि ये फिल्म साल 2023 में 30 मार्च को रिलीज की जाएगी. अब देखना होगा कि फिल्म को फैन्स कितना प्यार देते हैं क्योंकि फैन्स को फिल्म में अजय देवगन का लुक बेहद पसंद आ रहा है.