बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार सुष्मिता सेन अक्सर अपने लुक से फैन्स को अपना दीवाना बनाया करती हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. बता दें कि साल 2020 में सुष्मिता सेन ने वेब सीरीज ‘आर्या’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था और अब उसके तीसरे सीजन का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें सुष्मिता सेन का अंदाज इतना बोल्ड है जिसे देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे.
सुष्मिता सेन का बोल्ड लुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में सुष्मिता सेन का लुक इतना बोल्ड है कि वह आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा. टीजर में देखा जा सकता है कि पहले सिगार जलाया फिर पिस्तौल को गोलियों से लोड किया और यही अंदाज फैन्स को एक्ट्रेस की ओर खींच रहा है. आर्या के पहले सीजन के लास्ट में देखा जा चुका है कि आर्या को अपने परिवार की रक्षा करने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है. वह ड्रग इंडस्ट्री को ज्वाइन कर चुकी है और माफियाओं से अकेले निपटने के लिए तैयार है. वहीं, हाल ही में जो टीजर रिलीज हुआ है उसको देखकर यह अंदाजा लगाना बेहद ही आसान है कि आर्या पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड हो चुकी है और वह किसी भी चीज को अकेले झेलने की हिम्मत रखती है.
कब होगी रिलीज ?
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर डिजनी प्लस हॉटस्टार ने आर्या के तीसरे सीजन के टीजर को शेयर किया है. महज 16 सेकंड की टीजर में सुष्मिता सेन का बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा. टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘वो वापस आ गई है और उसका मतलब बिजनेस.’ इस टीजर को देखने के बाद फैन्स तो एक्ट्रेस की तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही एक्ट्रेस की बेटी ने भी इस टीजर पर रिएक्ट किया है. टीजर पर कॉमेंट करते हुए बेटी रिनी ने लिखा कि, ‘आप अविश्वसनीय हो.’ बताते चलें कि टीजर देखने के बाद ‘आर्या 3’ को देखने की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. देखना होगा कि इस सीजन में और क्या नए धमाल होते हैं.