Bigg Boss Season 16: जबरदस्ती अब्दू को गले लगाती नज़र आईं टीना! कहा- तुम्हारे‌ पास…

0
1161

बिग बॉस सीजन 16 दर्शकों के बीच खास पहचान बना रहा है और इसमें घर में आए सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू की वजह से दर्शक बिग बॉस जरुर देख रहे हैं. घर में सदस्यों की बहस बाजी का सिलसिला हर बार की तरह इस बार भी चल रहा है. बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता अब्दू को जबरदस्ती गले लगातीं नजर आईं जोकि अब्दू के साथ-साथ दर्शकों को भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टीना की जमकर क्लास लगा दी.

जबरदस्ती गले लगीं टीना!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेटेस्ट एपिसोड में अब्दू किचन के पास बैठे नजर आएं. टीना भी किचन में मौजूद थीं. इस दौरान टीना को लगा कि अब्दू उन्हें कंपनी देने आए हैं. इसलिए टीना ने ना आव देखा ना ताव और अब्दू को गले लगा लिया. उसके बाद वो कहती हैं कि आपके पास हमेशा खुशबू आती है. हालांकि, टीना का यूं अब्दू से चिपकना लोगों को रास नहीं आता.

यूजर्स ने टीना को दी सलाह?
आपको बता दें कि टीना के गले लगने से अब्दू एकदम से अजीब रिएक्शन देते हैं और उनसे छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं. वहीं, यूजर्स भी इस बात को बर्दाश्त नहीं करते हैं कि अब्दू को कोई भी उनकी परमिशन के बिना छुए. टीना की इस हरकत पर यूजर्स को बेहद गुस्सा आया और वह सब अब्दू के सपोर्ट में खड़े हो गए. बताते चलें कि बिग बॉस के इस सीजन को भी काफी पसंद किया जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह कहीं ना कहीं कंटेस्टेंट अब्दू ही हैं.