Richa Chadha And Ali Fazal Wedding: इंतजार खत्म, शहनाइयां शुरु…इस कपल की शादी की हर ओर धूम, विक्की कौशल ने लिखा ये स्पेशल नोट

0
1332

बॉलीवुड में इन दिनों शहनाइयां बज रही हैं. बॉलीवुड के चर्चित कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसके लिए दोनों के दिल्ली में प्री वेडिंग फंक्शसं भी शुरू हो गए हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की प्री-वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. बता दें कि दोनों की शादी के लिए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है.

विक्की कौशल ने शेयर किया पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दोनों की फोटोज पर एक प्यारा सा संदेश लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘दो खूबसूरत आत्मा साथ आ रही हैं. आप दोनों को बधाई हो. बहुत सारा प्यार.’

पोस्टपोन हुई शादी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल पहले ही शादी करना चाहता था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इनकी शादी पोस्टपोन हो गई और अब ये अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही एक-दूसरे संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी

आपको बता दें कि दिल्ली में शादी के बाद ये कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देगा. बता दें कि जहां ये रिसेप्शन होगा वह 176 साल पुराना मिल है, यहां का इंटीरियर वैसा ही है जिस समय की ये मिल है.

शादी में हॉलीवुड फैमिली भी शामिल!

बताते चलें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी का फंक्शन दिल्ली में शुरू होगा. वहीं मुंबई में रिसेप्शन के लिए यह कपल मुंबई पहुंचेगा और एक भव्य रिसेप्शन पार्टी देगा. जानकारी मिली है कि दोनों की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं, फिलहाल, इस कपल के शादी से पहले वाले फंक्शन शुरु हो गए हैं जिसकी वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.