बिग बॉस के घर में साजिद खान की एंट्री को लेकर बढ़ता विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जब से बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री हुई है तब से कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी उछल कर सामने आ रही है और इससे सलमान खान की इमेज भी ख़राब होती हुई दिखाई दे रही है
बिग बॉस के घर से बाहर होंगे साजिद खान?
आपको बता दें कि जब से साजिद खान की एंट्री हुई है तब से सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगे हैं. साथ ही सलमान खान को लेकर भी बातें होने लगी हैं. वहीं, जानकारी ऐसी मिली है कि साजिद खान बिग बॉस के घर से जल्द ही बाहर हो सकते हैं. फिलहाल, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि साजिद खान बिग बॉस के घर से बाहर हो सकते हैं.
साजिद खान से जुड़ी कई कंट्रोवर्सी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्ट्रेस कनिष्का ने साजिद खान को लेकर कुछ बातें बताई. कनिष्का ने बताया कि, उस डायरेक्टर का नाम साजिद खान है. उनसे मैं 2008 में मिली थी. साजिद से कॉन्टैक्ट हुआ, जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने इंटरव्यू देने के लिए साजिद नाडियाडवाला के बंगले पर बुलाया था जब उनसे मिली तो बताया कि एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हूं. इसके साथ ही फिल्म में रोल देने की बात भी हुई थी.
साजिद खान ने बुलाया घर
आपको बता दें कि साजिद खान ने कुछ टाइम बात करने के बाद उन्हें घर बुलाया. इसके बाद उन्होंने यह भी समझाया कि डरने की जरूरत नहीं है मेरे घर में और भी लोग रहते हैं फिर एक्ट्रेस बताती है कि मैं घर अपना पोर्टफोलियो लेकर पहुंचीं. लेफ्ट में उनकी मां का कमरा था, राइट में किचन था और काम करने वाले लोगों ने मुझे साजिद खान के कमरे में भेजा. इसके अलावा साजिद खान ने मुझे देखा और बोला कि तुम परफेक्ट मटेरियल हो. मैं एक फिल्म बना रहा हूं जिसमें दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारा पेट देखना चाहता हूं, टेंशन मत लेना मैं टच नहीं करुंगा. इसके बाद मैंने भी जवाब दिया कि सर पोर्टफोलियो आपके पास है. मैं नहीं कर सकती तो उन्होंने बोला कि मूवी में नहीं ले सकता. बताते चलें कि साजिद खान को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी काफी बढ़ गई है और उनके बिग बॉस के घर में आने से सलमान खान पर भी बातें उठने लगी है.