2024 में विपक्ष का चेहरा बनने के लिए ममता ने सोनिया के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, कांग्रेस के खिलाफ लिया बड़ा फैसला

0
744

सोमवार को संसद में शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर दबाव बनाने के विचार से विरोधी पार्टी के साथ पहले से ही एक बैठक रखी है सुदीप बंधोपाध्याय टीएमसी के नेता ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है कि उनकी पार्टी मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा आमंत्रित की गई विरोधी पार्टी के इस बैठक में उपस्थित नही होंगे । हालांकि 2024 में मोदी बनाम ममता करने के लिए उससे पहले ममता बनाम सोनिया का बिगुल बजा दिया है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार विपक्षी पार्टियों की बैठक रखी है इसमें कोई दो राय नही है कि ये बैठक इसलिए बुलाई गई है ताकि संसद में जो भी सवाल उठे उसमे सरकार के खिलाफ सबकी राय मिल सके। खड़गे ने कहा है कि”29 नवंबर को कांग्रेस ऑफिस में सुबह पौने 10 बजे होने वाली बैठक के लिए सभी विपक्षी दलों को न्योता दिया गया है।इसमें आने वाले सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।

अभी शानिवार को ही टीएमसी के एक नेता ने कहा था की पार्टी को संसद शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस के साथ आम राय बनाने में कोई दिलचस्पी नही है लेकिन उन्होंने साथ ही साथ ये भी कहा कि अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर जनहित के मुद्दों पर तालमेल बनायेगी। टीएमसी के एक बड़े नेता ने कहा है कि हमे विंटर सेशन के समय कांग्रेस के साथ तालमेल बनाने में कोई रुचि नही है कांग्रेस के नेताओं के पहले तो अपनी ही पार्टी के अंदर तालमेल बैठना चाहिए और इसके उपरांत ही अन्य किसी के साथ तालमेल के बारे में विचार करना चाहिए। उनके नेताओं में भगवा कैम्प से टक्कर लेने का हौसला ही नही है

और एक ममता बनर्जी खुद को बीजेपी और मोदी के विरुद्ध टीएमसी के तेज विस्तार के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर एक दृढ़ विकल्प के तौर पर साबित करने में लगी हैं दिल्ली के दो दिन के दौरे पर आयी ममता बनर्जी सोनिया गाँधी से भी नही मिली ।जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो तब ममता बनर्जी ने कहा था कि” क्या हर बार सोनिया से मिलना जरूरी है संविधान में तो ऐसा नही लिखा गया । ममता बनर्जी को इस बात की पूरी जानकारी है कि 2024 में अगर मोदी vs ममता के तरह सामने लाना है तो उससे पहले ममता vs सोनिया होगा।और ममता भी उसी दिशा में निकल चुकी हैं