बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बनाया है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. हालांकि, कुछ फिल्में उनकी फ्लॉप भी रहीं लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर लोगों का दिल जीता है. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि एक बार महेश भट्ट के फोन आने पर वह एक समय के लिए कितना रोई थी.
विद्या बालन ने शेयर की अपनी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने बताया कि, फिल्म हमारी अधूरी कहानी से पहले घनचक्कर, शादी के साइड इफेक्ट्स और बॉबी जासूस भी फेल हो गए थे. महेश भट्ट साहब ने रविवार की सुबह मुझे फोन किया और कहा कि, ‘विद्या आई एम सॉरी लेकिन हमारी अधूरी कहानी नहीं चल पाई. यह सुनकर में बेकाबू होकर रोने लगी. सिद्धार्थ मुझे चेंबूर के साईं मंदिर लेकर गए थे. भारी बारिश हो रही थी लेकिन कार में जिस तरह से मैं रो रही थी मैं बारिश का मुकाबला कर सकती थी.’ इसके अलावा भी विद्या बालन ने इस कहानी से जुड़ी कई बातें शेयर की.
विद्या बालन की एक्टिंग ने चलाया जादू
बताते चलें कि विद्या बालन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. वो बेधड़क मेहनत करती हैं और अपनी फिल्म को हिट करने के लिए जी-जान से कोशिश करती हैं. हालांकि, कुछ फिल्म उनकी फ्लॉप हो गईं लेकिन दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को हमेशा पसंद किया.