बिपाशा की प्रेग्नेंसी के बाद बुरी तरह से ट्रोल हुए करण सिंह ग्रोवर, ये है वजह

0
395

हाल ही में बिपाशा बासु ने अपनी प्रेगनेंसी कि खबर सोशल मीडिया पर शेयर कि है. बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बेबी बंप शो करते हुए दो फोटोज इन्स्टाग्राम पर शेयर कि. उन्होंने इन फोटो को शेयर करके ही अपनी फैन्स को अपनी प्रेगनेंसी कि खबर दी. दोनों ही पेरेंट्स बनने के लिए काफी एक्साइटीड हैं. लोग दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे रहे हैं.बिपाशा कि प्रेगनेंसी कि खबरों के बीच करण सिंह ग्रोवर इन्टरनेट ओअर काफी ट्रोल हो रहे हैं.

बता दें इन दिनों करण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो अपनी पत्नी बिपाशा के लिए सुपरफूड लेते दिख रहे हैं.उसी समय सड़क पर करण के पास एक भिखारी आया लेकिन उन्होंने उसे नज़रंदाज़ करके पैप्स को पोज देने लगे. करण को उस समय पैप्स ने घेर लिया था. भिखारी करण के पीछे उनकी गाड़ी तक गया लेकिन फिर भी करण ने उन्हें कुछ नहीं दिया. करण का ये बर्ताव लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आया और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर करण को ट्रोल करते हुए लिखा कि , “इसके पास पैसा कहां होगा ये तो खुद बिपाशा के भरोसे जी रहा है।”वहीँ दूसरा यूजर लिखता है – “करण कह रहा है कि मैं खुद भिखारी हूं भाई तुझे क्या दूंगा। एक ने लिखा- “ओवर स्मार्टनेस कभी-कभी ले डूबती है।” लोगों ने करण के इस बर्ताव कि वजह से उन्हें जमकर लताड़ा है.

बिपाशा बासु ने  अपनी प्रेगनेंसी कि खबर शेयर करते हुए बहुत ही भावुक कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा – “एक नया समय, एक नया चरण, हमारी जिंदगी में अब एक नई रोशनी जुड़ने वाली है।” लोगों ने उनकी पोस्ट को काफी पसंद किया है. इसके बाद बिपाशा ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप शो करते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी है और वो बेहद सुन्दर लग रही है. बिपाशा कि इस वीडियो में प्रेगनेंसी ग्लो देखने को मिला.