हाल ही में कपिल शर्मा केशो का नया सीजन शुरू हुआ है. शो पर एक के बाद एक बड़े स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने आ रहे हैं. हाल ही में कपिल के शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के तीन बड़े सिंगर आने वाले हैं. बता दे ‘द कपिल शर्मा’ शो पर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी गेस्ट के तौर पर कपिल के शो में नजर आएंगे. इस दौरान कपिल शर्मा सिंगर हिमेश रेशमिया का मजाक उड़ाते नजर आए.
शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं की कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन तीनों सिंगर के साथ काफी मस्ती मजाक कर रहे हैं. कपिल ने इंडियन आईडल के इन तीनों जज का अच्छे से स्वागत किया. प्रोमो में कपिल कहते नजर आ रहे हैं ‘ मैं मैं गर्व से यह बताना चाहता हूं कि यह तीनों सिंगर भारत सरकार के पद्मश्री अवार्ड से चूक गए’. कपिल की इस बात को सुनकर सभी जोर जोर से हंसने लगे.
शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कपिल शर्मा ने मस्ती मजाक में हिमेश रेशमिया का मजाक उड़ा दिया. प्रोमो में कभी नहीं कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ मैंने टीवी पर देखा है हिमेश नेहा से ज्यादा रोते नजर आते हैं’. इस दौरान कपिल के शो पर हंसी का जबरदस्त माहौल था. इस दौरान कपिल शर्मा ने नेहा कक्कर से जुड़ा एक कितना भी बताया.
View this post on Instagram
कपिल ने बताया कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल के सेट पर अपने साथ पति रोहन की फोटो टेबल पर रखती हैं. नेहा ने कपिल की बात का बड़ा मजेदार तरीके से जवाब दिया. नेहा ने कहा सामने रखे उनके पति की फोटो है यह याद दिलाते हैं कि वह शादीशुदा है और इधर उधर नहीं देखना है. इंडियन आइडल के इन तीनों जजेस और कपिल शर्मा के मस्ती मजाक में सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. शो के प्रोमो को देखकर तो यह साफ पता लग रहा है कि एपिसोड कितना बेहतरीन होने वाला है.