इन सुपरहिट फिल्मों को कर दिया था अभिनेता ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट

0
747

साल 2000 में फिल्म “कहो ना प्यार है” से ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. बीते सालों में ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस को एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं. बहुत सी फिल्मों को ऋतिक रोशन रिजेक्शन भी दे चुके है. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताते हैं,जिन्हें ऋतिक ने करने से मना कर दिया था.

source:- ABPNews

बाहुबली(Baahubali)

इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म बाहुबली है. इस फिल्म में प्रभास की भूमिका निभाने के लिए पहले ऋतिक रोशन को चुना गया था. कुछ कारणों की वजह से ऋतिक ये फिल्म नहीं कर पाए.

मैं हूं ना(Main Hoon Na)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिल्म मैं हूं ना है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन को शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण किरदार निभाने के लिए चुना गया था लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था.

source:- DesiMartini

बंटी और बबली(Bunty Aur Babli)

ऋतिक द्वारा रिजेक्ट की गई तीसरी फिल्म बंटी और बबली है. इस फिल्म में ऋतिक को बंटी का किरदार निभाने के लिए चुना गया था. ऋतिक ने इस फिल्म में भी काम करने के लिए मना कर दिया था.

source:- AajTak

रंग दे बसंती(Rang De Basanti)

फिल्म रंग दे बसंती में अभिनेता ऋतिक रोशन को करण सिंघानिया का रोल निभाने के लिए चुना गया था. उन्होनें ये रोल करने के लिए मना कर दिया था और बाद में ये रोल सिद्धार्थ ने निभाया.