बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया यानी कि अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपना बर्थडे मनाया. इस मौके पर उन्हें फैमिली और फैंस समेत अधिकतर लोगों ने बधाई दी. वहीं, बॉलीवुड एक्टर और अक्षय कुमार के जिगरी दोस्त सुनील शेट्टी ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश किया है जिससे फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
ट्वीट के जरिए किया विश
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के बर्थडे के खास अवसर पर सुनील शेट्टी ने ट्वीट के जरिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘हे राजू, हैप्पी बर्थडे ये बाबा…बहुत शुभकामनाएं.’ इतना ही नहीं सुनील शेट्टी ने एक फोटो वीडियो भी शेयर की है जिसमें दोनों की साथ में फोटोज हैं.
अक्षय कुमार ने दिया रिप्लाई
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने रिप्लाई किया है. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘श्याम भाई, बधाई के लिए धन्यवाद. फिर थोड़ी हेरा फेरी कर लें?’ वहीं, दोनों की इस बात को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि जल्द ही फिल्म हेरा फेरी का सीजन थर्ड आने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि फिल्म वेलकम का तीसरा पार्ट जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पर किया जाएगा काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी ओर से सारी तैयारी कर ली है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन दोनों प्रोजेक्ट का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला इन दोनों प्रोजेक्ट पर अगले साल तक काम करना शुरू कर देंगे.
जल्द शुरू किया जाएगा फिल्म पर काम
आपको बता दें कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला जल्द ही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पर काम शुरू करना चाहते हैं. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म ‘वेलकम 3’ पर भी काम शुरू करेंगे जिसके लिए प्रोड्यूसर आनंद पंडित से बातचीत चल रही है.