जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड की इन बड़ी हस्तियों के अकाउंट भी हो चुके है हैक , जानिए नाम

0
498

आज के समय में एकाउंट हैक के मामले बहुत ही आम बात है जिसके शिकार आम नागरीक तो है लेकिन दिन प्रतिदिन अब इससे बालीवुड भी प्रभावित हो रहा है जिसमें कई बॉलीवुड के अभिनेता , अभिनेत्री भी एकाउंट हैक के मामले से नही बच पाए अभी हालही में बॉलीवुड के स्टार हीरो जॉन अब्राहम का सोशल मीडिया के एकाउंट हैक हो गया जिसमें इनके सभी पोस्ट हट गये इनसे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों के एकाउंट्स हैक हो चुके है।

(1) अनुपम खेर –
कुछ समय पहले इनका भी एकाउंट हैक होने के कारण इनके सभी पोस्ट हट गए थे उनके एकाउंट हैक होने की खबर उनको उनके दोस्त ने दी।

(2) अभिषेक बच्चन
स्टार अभिनेता अभिषेक बच्चन इनका भी ट्वीटर एकाउंट हैक हो गया था ।इनका एकाउंट टर्की के किसी नागरीक ने किया था।

(3) बोनी कपूर
इनका भी सोशल मीडिया एकाउंट हैक करके हैकर ने इनके एकाउंट से उनके फैंस से पैसे मांगे। उसके बाद बोनी कपूर ने फैंस को रुपए भेजने से मना किया।

(4) अमिताभ बच्चन
स्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्वीटर एकाउंट भी हैक किया जा चुका है। जिसके बाद खुद अमिताभ बच्चन ने अपने एकाउंट हैक होने की जानकारी दी।

(5) श्रुति हशन
साउथ एक्टर श्रुति हशन का एकाउंट भी हैक हो गया था उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सबको दी थी।