The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ से एक और विकेट डाउन, ये नहीं होंगे शो का हिस्सा!

0
1197

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शक जहां हंसते हैं तो वहीं शो के उतार-चढ़ाव से कई खबरें भी वायरल होती है. फिलहाल, इस कॉमेडी शो से एक और विकेट के डाउन होने की खबर सामने आई है. खबर यह है कि इस शो से चंदन प्रभाकर यानी कि चंदू शो को टाटा बाय-बाय करने वाले हैं.

चंदू चायवाला नहीं होंगे शो का हिस्सा!
‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर इस बार कई सारी खबरें सामने आई है कि शो में कृष्णा हिस्सा नहीं होंगे साथ ही कॉमेडियन भारती को लेकर भी यही कहा जा रहा कि वह भी शो का हिस्सा नहीं होंगी. फिलहाल, अब कहा जा रहा है कि शो में चंदू चायवाला हिस्सा नहीं‌ होंगे जिसके पीछे की वजह भी बताई गई है.

क्यों छोड़ रहे शो?
चंदू चायवाला के शो में हिस्सा ना होने के पीछे कयास लगाए जा रहें हैं कि ऐसा तो नहीं कि कपिल शर्मा से अनबन की वजह से चंदू शो छोड़ रहे हो! हालांकि, इस पर चंदन ने साफ बताया है कि, इसकी वजह सिर्फ इतनी है कि वह थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं. बहरहाल, चंदन के शो का हिस्सा नहीं होने के पीछे की यही वजह बताई गई हैं. देखना होगा कि क्या सच में यही वजह है या फिर कुछ ऐसा है जिसे छुपाने की कोशिश की जा रही है.