फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अपने रिलीज के कई दिनों तक ताबड़तोड़ कमाई की लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखी जा सकती है. बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने शुरुआती दौर में तो खूब कमाई की लेकिन अब दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा.
फिल्म की वर्ल्डवाइड बेहतरीन कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि, भारत में दूसरे वीकेंड के बाद फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की. फिल्म का आंकड़ा 5 करोड़ के लगभग ही आकर सिमट गया जिससे निर्माताओं को निराशा हाथ लगी क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि हर दिन की तरह ही वीकेंड के बाद भी फिल्म जबरदस्त कमाई करेगी.
फैंस को पसंद आई आलिया-रणबीर की जोड़ी
आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र ने अपने रिलीज के दसवें दिन तक लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया. इस शानदार सक्सेस को देखकर डायरेक्टर को भी खुशी हुई है कि फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. बता दें कि फैंस को फिल्म में आलिया-रणबीर की जोड़ी भी काफी पसंद आई, साथ ही फिल्म में वीएफएक्स भी कमाल का है.
जल्द आएगा फिल्म का दूसरा पार्ट
वहीं, बात करें फिल्म के दूसरे पार्ट की तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा पार्ट साल 2025 तक रिलीज किया जा सकता है जिसके लिए निर्माताओं ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है. बताते चलें कि इस फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे दिग्गज कलाकार ने भी अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को एंटरटेन किया है.